Mahakumbh: विचारों, मतों, संस्कृतियों, परंपराओं स्वरूपों का गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी के तट पर महामिलन 45 दिन तक चलेगा। समुद्र मंथन के दौरान निकले कलश से छलकीं अमृत की चंद बूंदों से युगों पहले शुरू हुई कुंभ स्नान की परंपरा का सोमवार को आगाज हो गया है। दुनिया भर के धार्मिक आयोजनों में सबसे बड़ा यह मेला 26 फरवरी तक चलेगा।
वहीं एक बहुत ही र्दनाक घटना सामने आई। जहां सूरत से छपरा जा रही ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव किया गया. जिसमें ज्यादातर यात्री प्रयागराज जाने वाले थे. महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन के पास ताप्ती गंगा एक्सप्रेस पर पथराव होने से कोच की खिड़कियों के कांच टूट गए हैं.
जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार को दोपहर करीब 3 बजकर 20 मिनट की है. जब डीएससीआर/बीएसएल को यह मैसेज मिला था कि ट्रेन नंबर 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-6 के बर्थ नंबर 33-39 के पास बने शीशे पर पत्थर फेंका गया. जिसकी वजह से खिड़की पर लगा शीशा टूट गया. इस संबंध में ड्यूटी पर तैनात डिप्टी. सीटीआई/एसटी सोहनलाल ने बताया कि जैसे ही ताप्तीगंगा एक्सप्रेस जलगांव स्टेशन से रवाना हुई तो आउटर पर किसी ने खिड़की पर पत्थर मार दिया.
सोहनलाल ने बताया कि 20-22 साल के लड़के ने शीशे पर पत्थर मारा था जिसकी वजह से खिड़की का कांच टूट गया. उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि इस घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना फिलहाल नहीं है. इस मामले में भुसावल स्टेशन पर उप निरीक्षक एनके सिंह ट्रेन को अटेंड किया और डिप्टी सीटीआई का बयान दर्ज किया. इस संबंध में मेमो जारी किया गया है. जहां पर पथराव किया गया उस जगह का निरीक्षक जलगांव और उप निरीक्षक मनोज सोनी ने अटेंड किया.
ट्रेन पर महाराष्ट्र के जलगांव में पथराव किया गया है जिससे ट्रेन का शीशा टूट गया और बिखर गया. फिलहाल आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है.