यूँ तो महाराष्ट्र में चुनाव के नतीजे आ चुके है लेकिन वहाँ के CM को लेकर अभी भी सस्पेंस जारी है। हालाँकि अब तक चर्चा है कि मुख्यमंत्री BJP की तरफ से होगा मगर पार्टी की तरफ से किसी पुख्ता नाम का ऐलान नही किया गया है।
महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई। सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर को मुंबई में शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है और आजाद मैदान या महालक्ष्मी रेसकोर्ट में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम होने की संभावना है। लेकिन, अभी तक सीएम का नाम तय नहीं हुआ है और बीजेपी ने अभी तक विधायक दल की बैठक भी नहीं बुलाई है।
इधर, एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि बीजेपी जल्द से जल्द अपना नेता चुने, ताकि मंत्रिमंडल को लेकर बातचीत हो सके। बीजेपी की ओर से सीएम के नाम के ऐलान में देरी होने की वजह से इस बात की भी अटकलें लगाई जाने लगी है कि क्या कोई नया नाम आ सकता है???
क्या मुख्यमंत्री BJP से ही हो सकता हैं??
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महायुति के नेताओं के साथ गुरुवार को बैठक की थी। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के साथ अमित शाह से मुलाकात की थी।
रिपोर्ट के अनुसार, दावा किया जा रहा है कि बैठक में इस बात के संकेत दिए गए कि मुख्यमंत्री बीजेपी की तरफ से ही होगा, लेकिन इस बात का खुलासा नहीं किया गया कि आखिर मुख्यमंत्री कौन होगा।
इन सभी के बीच आम जनता मे यह सस्पेंस जारी है की आखिर महाराष्ट्र राज्य मे मुख्यमंत्री के रूप मे किसे चुना जायेगा और आखिर कब इस बात का फैसला सुनाया जायेगा?
महायुति के अलावा भी हो सकता है CM???
साल 2014 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद एकनाथ खडसे और गोपीनाथ मुंडे के अलावा कई सारे नाम चल रहे थे, लेकिन बीजेपी ने चौंकाते हुए देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया था।
सूत्रों की माने तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के 132 सीटों पर जीत के बाद से ही देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के नाम की चर्चा होने लगी है। हालांकि इस पर बीजेपी के द्वारा कोई घोषणा नही की गई है।
चंद्रशेखर बावनकुले , मुरलीधर मोहोल – CM RACE???
देवेंद्र फडणवीस के अलावा मुख्यमंत्री की रेस में दूसरा नाम चंद्रशेखर बावनकुले का चल रहा है, जो महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष हैं. चंद्रशेखर बावनकुले कामठी विधानसभा सीट से विधायक हैं।
मुख्यमंत्री की रेस में देवेंद्र फडणवीस और चंद्रशेखर बावनकुले के अलावा मुरलीधर मोहोल का नाम भी चल रहा है, जो पुणे लोकसभा सीट से सांसद हैं।