23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

मैरिड कपल ने 58 घंटे तक एक-दूसरे को Kiss कर बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब ले लिया तलाक

सोशल मीडिया पर चर्चित एक कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -
आज जब समाज में पति पत्नी कि अनबन और रिश्तो को ले कर तरह तरह के किस्से सामने आ रहें हैँ जिसमे लगातार बढ़ते डाइवोर्स सब से आम बात हो चली हैँ पर फिर भी सोशल मीडिया पर चर्चित एक कपल की सेपेरेशन की खबर सुर्खियों में है. वजह है इस जोड़ी ने 12 साल पहले ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज भी कोई तोड़ नहीं पाया. थाईलैंड के एक्काचाई तिरानारात और उनकी पत्नी लकसाना ने 2013 में 58 घंटे 35 मिनट एक दूसरे को लगातार किस करके  गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था

रिकॉर्ड को बताया गर्व का पल 

एक्काचाई ने इस ब्रेकअप की पुष्टि की हैँ .और बताया कि अब उनकी राहें जुदा हो गयी हैँ पर उन्होंने इस रिकॉर्ड को अपनी जिंदगी का सबसे गर्व भरा पल बताया. ‘मैं बहुत गर्व महसूस करता हूं. यह जीवन में एक बार का अनुभव था. हमने लंबा समय साथ बिताया और मैं उन खूबसूरत पलों को याद रखना चाहता हूं’

बहुत मुश्किलों को सहन करने के बाद बना था रिकॉर्ड 

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के लिए कपल को कड़े नियमों का सामना करना पड़ा. बाथरूम ब्रेक के दौरान भी उन्हें kiss जारी रखना पड़ा. वह अपने अनुभव के बारे में बताते हैं कि हमने खुद को जगाए रखने के लिए एक-दूसरे के सिर पर थपथपाया. हम मूर्तियों की तरह सीधे खड़े रहे और पानी भी एक-दूसरे के मुंह के जरिए ट्रांसफर किया.

पहले भी बना चुके थे वर्ल्ड रिकॉर्ड

दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले 2011 में भी इसी कपल ने 46 घंटे 24 मिनट तक लगातार किस कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन दो साल बाद 2013 में इसे खुद ही तोड़कर नया इतिहास रच दिया.
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!