कहतें सम्पूर्ण संसार में प्रेम से बड़ा कुछ नहीं होता हैं, लेकिन प्रेम प्रतिशोध और ज़िद का कारक बन जाए तब प्रेम से छोटा भी कोई नहीं होता, और यह आजकल तो नार्मल हो गया , इसीसे जूरी एक खबर सामने आई हैं जिसने हजार लोगों को दहशत में डाल दिया हैं।
दिल्ली के बवाना में एक महिला से प्यार करना दो दोस्तों को पड़ा भारी। एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर तेजाब फेक दिया। हमले में पीड़ित के चेहरे का बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार यह पता चला की उस लड़के का चेहरा झुलस गया हैं। जिसका सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह घटना बवाना की हैं।
बवाना इलाके में एक शख्स ने महिला मित्र से दोस्ती नहीं तोड़ने पर मेडिकल स्टोर संचालक पर तेजाब फेंक दिया। हालांकि बवाना पुलिस ने मुख्य आरोपी और वारदात में शामिल दो अन्य साथियों के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़ित की हालत खतरे से बाहर है।
डीसीपी ने बताया कि आठ जनवरी को प्रकाश अपनी दुकान पर बैठा था। तभी मास्क लगाए एक शख्स आया और नाम पूछा। प्रकाश ने जैसे ही नाम बताया वैसे ही शख्स ने प्लास्टिक के गिलास में रखा तेजाब उसके मुंह पर फेंक दिया। इसके बाद वह फरार हो गया। इस बीच तेजाब फेंकने से झुलसे प्रकाश को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आठ सौ कैमरे खंगालने पर कार का नंबर मिला
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली। इसके साथ ही एसीपी बवाना विवेक भगत की देखरेख में एसआई मोहित बटन की टीम ने जांच शुरू की। चूंकि हमलावर का चेहरा ढका हुआ था इसलिए पुलिस ने उसके भागने के रास्ते पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। करीब एक हफ्ते बाद पुलिस ने उस कार का नंबर पता कर लिया जिससे हमलावर भागा था। यह कार मुकेश के नाम पर दर्ज थी। पुलिस ने मुकेश और उसकी निशानदेही पर जिम ट्रेनर दोस्त सूरज उर्फ शुभम और दीपांशु को गिरफ्तार किया।
स्कूल लैब वाले तेजाब से कराया हमला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुकेश का तलाक का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। वह स्कूलों की लैब में केमिकल आदि की आपूर्ति करता है। उसने लैब में प्रयुक्त सल्फ्यूरिक एसिड को इस काम के लिए दीपांशु को दिया था। दरअसल, दीपांशु की दोस्ती सूरज से थी। वह इलाके में मूंगफली की रेहड़ी लगाता था। इसके बाद योजना के तहत तीनों हमले वाले दिन एक साथ कार से गये। फिर दीपांशु को तेजाब फेंकने की जिम्मेदारी दी गई थी। वहीं घायल प्रकाश की हालत ठीक है। डाक्टर के अनुसार तेजाब का प्रभाव चेहरे के कुछ हिस्से पर पड़ा है।