अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump ने शपथ लेते ही कुछ विशेष फैसले लिए। वहीं Donald Trump ने भरता को प्रथमिकता देते हुए अमेरिका के विदेश मंत्री Marco Ruby और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Mike Blouse के साथ भारत के विदेश मंत्री S . Jaishankarसे पहली अंतराष्ट्रीय बैठक की। वहीं Donald Trump ने शपथ ग्रहण समारोह में भारत को प्राथमिकता दी थी। यह बैठक फॉगी बॉटम मुख्यालय में हुई। उसके बाद क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक का भी आयोजन किया गया। जिसमे चार देशों के विदेश मंत्री ने हिस्सा लिया।
Marco Ruby की पहली द्विपक्षीय बैठक
आपको यह बतादें की यह बैठक Marco Ruby की S . Jaishankar के साथ पहली बैठक थी। जिसमे भारत के अमेरिकी राजदूत विनय क्वात्रा भी शामिल थे। इस बैठक में भारत अमेरिका रणनीति साझेदारी पर विशेष चर्चा हुई ।
बैठक के बाद S . Jaishankar ने मीडिया से बात किया उन्होंने कहा Marco Ruby के साथ उनकी पहली द्विपक्षीय बैठक हुई है। हमने हमारे व्यापक द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा की और क्षेत्रीय एवं वैश्विक मुद्दों पर अपने अपने विचारों को साझा किया ।”
क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक
इस बैठक के तुरंत बाद S . Jaishankar ने ट्रंप प्रशासन की पहली क्वाड बैठक में भाग लिया। वहीँ ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री Penny Wong और जापान के विदेश मंत्री Takeshi Iwaya भी शामिल थे। आपको बता दें कि क्वाड चार देशों का एक सुरक्षा और कूटनीतिक गठबंधन है, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति और स्वतंत्रता की रक्षा करना है।
वहीं S . Jaishankar ने ट्वीट किया,”आज वाशिंगटन डीसी में एक उत्पादक क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक में भाग लिया। यह बैठक ट्रंप प्रशासन के गठन के कुछ ही घंटे बाद हुई। यह इस बात का संकेत है कि क्वाड सदस्य देशों के विदेश नीति में इसे प्राथमिकता दी जा रही है।”
A great honour to represent India at the inauguration ceremony of @POTUS President Donald J Trump and @VP Vice President JD Vance in Washington DC today.
🇮🇳 🇺🇸 pic.twitter.com/tbmAUbvd1r
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 20, 2025
Mike Blouse की पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक
क्वाड मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद S . Jaishankar राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार Mike Blouse से मिलें। यह वाल्ज़ की पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक थी। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मित्रता को मजबूत करने और स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाने पर चर्चा की।