युविका चौधरी और प्रिंस नरुला की जोड़ी बिग बॉस शो के समय से ही फैंस को काफी पसंद है। बिग बॉस 9 में दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था और शो के बाद दोनों कई साल तक रिलेशनशिप में रहे और फिर बाद में दोनों ने शादी कर ली। शादी के 6 साल बाद दोनों पिछले साल ही बेटी के पैरेंट्स बने। प्रेग्नेंसी तक तो सब ठीक था, लेकिन फिर एक्ट्रेस की डिलीवरी के बाद ऐसी खबरें आने लगी कि दोनों अलग होने वाले हैं। दोनों के बीच अनबन चल रही है। हालांकि अब दोनों के बीच सब ठीक हो गया है क्योंकि दोनों साथ रह रहे हैं और एक्ट्रेस के डेली व्लॉग में भी दोनों साथ दिखते हैं। अब एक्ट्रेस ने अनबन की खबरों पर अपना रिएक्शन दिया है।
हमने साथ में अच्छे दिन भी देखे और बुरे भी पर अब…Yuvika Chaudhary ने तलाक पर कहि यह बड़ी बात
तलाक पर आ रही ख़बरों पर यह बोल कर लगाई लगाम
- Advertisement -
एक रिपोर्ट के मुताबिक युविका का कहना है कि पैरेंटिंग दोनों के लिए नई जर्नी है और इसी वजह से दोनों ने अफवाहों पर कुछ नहीं बोला था। युविका का कहना है कि प्रिंस इमोशनल हैं और जब ये अफवाहें आईं इससे उन पर काफी असर पड़ा, लेकिन उन्हें लगा कि हमेशा सफाई देना जरूरी नहीं होता हैँ
युविका ने सफाई दी कि उन्होंने कहा था कि प्रिंस बिजी हैं, जिसे लोग अलग लेकर चले गए, उनका मतलब था कि उनके पति काम में बिजी हैं। युविका ने आगे मां के घर में रहने को लेकर कहा, ‘लोग बोलने लगे कि मैं अपनी मां के घर रह रही हूं, लेकिन मैं इसलिए रह रही थी क्योंकि हमारे घर में काम चल रहा था। मुझे इन सब एक्सप्लेनेशन को देने की जरूरत नहीं थी।’
युविका ने बताया कि दोनों के बीच सब सही है। वह बोलीं, जीवन में हर फेज अलग होता है। दोस्त बनने से लेकर डेटिंग तक और शादी करना। वहीं अब पैरेंट्स बन गए। हमने साथ में अच्छे दिन भी देखे हैं और कुछ मुश्किल दिन भी। लेकिन जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमने एससास किया हैँ कि हम इससे और क्लोज आए हैं।’
बता दें कि यह अनबन की खबरें तब आईं जब युविका के व्लॉग्स में प्रिंस नहीं दिख रहे थे और जब प्रिंस से सवाल किया गया तो उन्होंने अपने यूट्यूब में कहा था कि उन्हें डिलीवरी की डेट के बारे में नहीं बताया गया था। उन्हें किसी दोस्त के जरिए पता चला था जब वह पुणे में शूटिंग कर रहे थे।
- Advertisement -
- Advertisement -