23.5 C
Delhi
Friday, March 14, 2025

BJP ने क्यों बनाया Rekha Gupta को दिल्ली का नया CM? जानें इसके पीछे की कहानी

Rekha Gupta New CM of Delhi Inside Story: रेखा गुप्ता दिल्ली की अगली CM होंगी. BJP विधायक दल की बैठक में Rekha Gupta के नाम पर सहमति बनी. जानें Rekha Gupta के CM बनने की इनसाइड स्टोरी.

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -

Rekha Gupta दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी. बीते कई दिनों से दिल्ली को महिला मुख्यमंत्री मिलने की चर्चा गर्म थी. आखिरकार शालीमार बाग सीट से जीतकर आई Rekha Gupta ने दिल्ली की रेस में बाजी मार ली है. रेखा गुप्ता कल यानी 20 फरवरी को 12 बजे दिल्ली की नई सीएम के रूप में शपथ लेंगी. बीजेपी ने बीते 12 दिनों तक नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बनाकर रखा था. लेकिन, बुधवार शाम को Rekha Gupta के नाम पर मुहर लगाकर सभी संभावनाओं पर विराम लगा दिया. रेखा गुप्ता वर्तमान दौर में बीजेपी की एकलौती महिला सीएम होंगी.

बता दें कि बुधवार शाम को BJP शीर्ष नेतृत्व ने नए सीएम के नाम से पर्दा हटा दिया. दिल्ली BJP के एक बड़े नेता की मानें तो जिस दिन दिल्ली चुनाव के नतीजे आए थे, उसी दिन रेखा गुप्ता का नाम फाइनल कर दिया गया था. Rekha Gupta का महिला होना CM बनने में मददगार साबित हुआ. साथ ही संघ से उनके कनेक्शन ने भी इसमें बड़ा रोल अदा किया.

कौन हैं Rekha Gupta?

Rekha Gupta शालीमार बाग से जीतकर आई हैं. Rekha Gupta ने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी वंदना कुमारी को हराया है. बीते दो चुनाव से रेखा गुप्ता वंदना कुमारी से हार गईं थी, लेकिन इस बार उन्होंने वंदना कुमारी को हरा दिया. BJP सूत्रों की मानें तो पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली के संभावित CM और मंत्रियों को 90 दिन का रोडमैप प्लान तैयार कर देने को कहा था. बीजेपी आलाकमान ने दिल्ली के संभावित मुख्यमंत्री और संभावित मंत्रियों से पूछा था कि अगर आप मंत्री और मुख्यमंत्री बनते हैं तो पहले 15 दिन में क्या करेंगे? फिर अगले 30 दिन में आपका प्लान क्या होगा? इसी तरह 60 दिन और 90 दिन का प्लान तैयार कर दीजिए. इसमें खास बात यह है कि सिर्फ 48 विधायकों को ही यह रोडमैप बनाने के लिए कहा गया था.

क्यों बनाया दिल्ली का CM?

बता दें कि दिल्ली चुनाव के नतीजे बीते 8 फरवरी को आए थे. लेकिन, आज 9 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक दिल्ली को नया CM नहीं मिला है. आखिरकार BJP ने 21वें राज्‍य में Rekha Gupta के रूप में महिला सीCM दे दिया है. BJP ने कई राज्‍यों में मह‍िला डिप्‍टी CM बनाए हैं. उड़ीसा, राजस्‍थान इसके उदाहरण हैं. पहले भी बिहार समेत कई राज्‍यों में डिप्‍टी सीएम मह‍िला रही हैं. लेकिन, वर्तमान समय में Rekha Gupta पहली CM होंगी.

बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में पार्टी के पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद और ओपी धनखड़ की उपस्थिति में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी. बता दें कि दिल्ली के सीएम की रेस में प्रवेश वर्मा के अलावा सतीश उपाध्‍याय, विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे कई चेहरों का नाम लिया जा रहा था. लेकिन, आखिरकार बाजी रेखा गुप्ता ने मार ली.

- Advertisement -
Shreya Bhushan
Shreya Bhushan
श्रेया भूषण एक भारतीय पत्रकार हैं जिन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के बिहार तक और क्राइम तक जैसे चैनल के माध्यम से पत्रकारिता में कदम रखा. श्रेया भूषण बिहार से आती हैं और इन्हे क्राइम से संबंधित खबरें कवर करना पसंद है
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!